Disadvantages of drinking tea after heating it again:अगर आप भी चाय को दोबारा गर्म करके पीते है तो हो जाइये सावधान,इन बिमारियों का बढ़ता है खतरा

ब्रह्मवाक्य हेल्थ। भारत में ज्यादातर लोगो की पहली पसंद चाय होती है चाय हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है हम लोग चाय को एनर्जी ड्रिंक के रूप में मॉर्निंग में पीते है। लोगों की सुबह की शुरुआत चाय से होती है पर रोजाना हम चाय पीने में एक बहुत बड़ी गलती करते है वो है चाय को दोबारा गरम करके पीना, तो हम आज इस लेख में बताएंगे चाय को गरम करके पीने के दुष्परिणाम-

tea
tea

चाय को दोबारा गर्म करके पीने के नुकसान-

1- चाय को दोबारा गर्म करने से उसमे बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते है।

2- दोबारा उबली हुई चाय पीने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

3- अगर आप रोजाना दोबारा गर्म करके चाय पीते है तो आपको पेट दर्द, पेट में सूजन, पाचन से संबंधित बीमारी हो सकती है

4- चाय को दोबारा गर्म करने से उसमे कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है इससे स्वाद भी ख़राब हो जाता है और सिर दर्द की       समस्या बढ़ जाती है।

5- इसे पीने से प्री एक्लेमप्सिया जैसी बीमारी हो जाती है जो प्रेग्नेंसी डिसऑर्डर है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button