IND vs ENG: 5th टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजो को 218 रन में ऑल आउट किए
ब्रह्मवाक्य/ खेल। IND vs ENG टेस्ट सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच आज 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जा रहा । टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स , इंग्लैंड टॉस जीत कर बल्लेबाजी को चुनी। टीम इंडिया 5 टेस्ट मैच में 3-1 से आगे हैं। टीम इण्डिया शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। आज के टेस्ट मैच के कुलदीप यादव ने 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट ले कर 218 में अंग्रेजो की पारी को रोका और 2nd इनिंग में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और यशस्वी जैसवाल से अर्द्ध शतक लगाए। 135/1 में टीम इंडिया है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता हैं । यह टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिए।
इसके बाद ipl शुरू होने वाला है, 22 मार्च से शुरू होगा । पहला आईपीएल CSK vs RCB का है। आईपीएल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।