Benefits Of Hibiscus: गुड़हल फूल के अनोखे फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान, जानिए इसके औषधीय गुण व लाभ

ब्रह्मवाक्य हेल्थ।गुड़हल पुरे भारत में पाया जाने वाला ऐसा फूल है जो आसानी से सभी घरों व बाग़ बगीचे में पाया जाता है, ज्यादातर लोग इस फूल का इस्तेमाल पूजा- पाठ में करते है, लेकिन आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में होता है। इससे कई प्रकार के रोग ठीक होते हैं गुड़हल का इस्तेमाल फूल, फूल की कलियाँ, पत्ती और जड़ के रूप में किया जाता है, आज जानेंगे गुड़हल के फायदे –

बालों को चमकदार बनाये

अगर आपके बाल रूखे बेजान से हो गए है तो उनको वापस शाइन लाने के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग करे इसके लिए गुड़हल के फूल को पीस लें। फिर इसके पेस्ट को एलोवेरा जेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें फिर बालों की जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगाएँ।करीब एक घंटे बाद धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बारलगाएं इससे बाल शाइनी हो जायेंगे ही अगर बालों में शैंपू करने से बाल टूटते और झड़ते हैं तो केमिकल वाले शैंपू की बजाय गुड़हल से बालो को धोएं। इसके लिए गुड़हल के फूल को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को बेसन में मिलाकर बालों को धोएं। इससे बाल साफ होंगे साथ ही मजबूत भी होंगेऔर झड़ना भी काम होगा।

मासिकधर्म की तकलीफ को दूर करे-

गुड़हल का फूल महिलाओं के उन दिनों के लिए काफी फायदेमंद होता है, गुड़हल के 50 फूल की पंखुड़ियां लें। इसे नींबू के रस में भिगोकर कांच के बरतन में रात भर के लिए नॉर्मल टेम्प्रेचर में रखें।मॉर्निंग में स्पून से मिक्स करके छान लें इसमें 325 ग्राम मिश्री 1 छोटे बॉटल गुलाबजल मिलाकर 2 दिन धूप में रखें साथ ही बीच बीच में मिक्स करते रहें फिर दो दिन बाद सुबह 1 चम्मच सेवन करें इसके सेवन से अत्यधिक मासिकस्राव में लाभ मिलता है।

 

Benefits Of Hibiscus
Benefits Of Hibiscus

 

सफ़ेद दाग के लिए फायदेमंद –

सफ़ेद दाग वालों के लिए गुड़हल का फूल बहुत फायदेमंद होता है गुड़हल के चार फूल का सेवन सुबह शाम 1 वर्ष तक लगातार करें इससे सफ़ेद दाग वालों को बहुत लाभ मिलता है।

खाँसी- जुकाम लिए फायदेमंद-

गुड़हल खांसी जुकाम के लिए काफी फायदेमंद होता है।खांसी और जुकाम के इलाज के लिए 15 मिली गुड़हल की जड़ का रस निकाल लें। इसे दिन में 3 बार सेवन करने से खांसी तथा जुकाम में लाभ मिलता है।

छालों के लिए लाभकारी –

गुड़हल के औषधीय गुण से मुंह के छालों में आराम मिलता है। गुड़हल की जड़ को अच्छे से साफ करके धो लें फिर इसे एक-एक इंच के टुकड़ों में काटकर रख लें। दिन में 4 -5 बार, एक-एक टुकड़ा चबाकर थूकते जाएं। एक दो दिन में ही मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।इस प्रक्रिया को लगातार पांच दिन तक करे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button