Be careful during rainy season: मानसून सीजन में इन बातों का रखे विशेष ध्यान

ब्रह्मवाक्य/हेल्थ। बारिश का मौसम यानि बीमारियों का मौसम। जैसा की आप जानते है कि मानसून के दस्तक देते ही हमारे परिवार में बीमारियों का भी आगमन होता है। पर बारिश के मौसम में कुछ चीजों का ख्याल रखने से संक्रमण से बचा जा सकता है। मानसून के मौसम में डेंगू बुखार मलेरिया आंख, सर्दी जुखाम और गले का इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

इन बातों का रखे खास ख्याल-

1- घर के आस-पास बारिश के पानी का जमाव न होने दें,क्योंकि बारिश के पानी में मच्छर उत्पन्न होते है जिससे बीमारियां बढ़ती है।
2- बारिश के सीजन में उबला पानी पिए या तो फ़िल्टर पानी पिए। इससे काफी हद तक संक्रमण से बचा जा सकता है।
3- इस सीजन में जंक फ़ूड बिलकुल अवॉइड करें। क्योंकि बाहर का खाना दूषित होता है जिसके खाने सीजन में हमें तुरंत फ़ूड पॉइजनिंग सकती है।
4- खाना बनाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोलें।
5- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें खासकर बुजुर्ग व बच्चों के रूम में।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button