हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन आज से होगा शुरू
ब्रह्मवाक्य/रीवा। सीएम मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देश के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आज से आरंभ होगा। कलेक्टर ने आयोजनों के लिए अनुभाग स्तर पर एसडीएम व जनपद स्तर पर सीईओ और नगरीय निकायों के लिए सीएमओ को नोडल अधिकारी बनाया है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तिरंगे की डीपी, जनप्रतिनिधियों मौजूदगी में वृहद कार्यक्रम करवाना, तिरंगा की प्रियदर्शनी, देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, रैली, दौड़ एवं मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।