Covid New Variant JN.1: तेजी से फ़ैल रहा देश में कोरोना का नया वेरिएंट JN.1, ये लक्षण दिखें तो हो जाइए सावधान

ब्रह्मवाक्य/दिल्ली। दुनिया कोरोना के दर्द से अभी ठीक तरह से उभरी भी नहीं थी कि कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। भारत में JN.1 का पहला केस 8 दिसंबर को केरल निवासी 79 वर्षीय एक महिला से लिए गए सैंपल में पाया गया था। यह वेरिएंट कई राज्यों में फैल चूका है। केरल में कोरोना से अब तक 3 मौते हो चुकी है जिसकी वजह से कोरोना एक बार फिर देश में दहशत फैल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में JN.1 वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है कि लोग भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहने साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है। देशभर में कोरोना के करीब 2669 एक्टिव मामले हैं। कोरोना के ये लक्षण दिखने पर तुरंत जाँच कराएं।

कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण

1-तेज बुखार बार-बार आना।

2- नाक का बहना या जाम होना।

3- लगातार खांसी आना।

4- गले में दर्द होना।

5- सिर में दर्द होना।

6- उल्टी-दस्त होना।

7- जल्दी थकान लगना।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button