राहुल गांधी को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, कहा- वायनाड छोड़ हैदराबाद से करें मुकाबला

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गाँधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है। एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने नरसिम्हा राव सरकार के समय याद करते हुए बाबरी विध्वंस पर कांग्रेस को जमकर घेरा। ओवैसी ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। बड़ी-बड़ी बातें करने के बजाय आइए जमीनी मुकाबला करते हैं।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण को लेकर भी कई दलों को आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि , कांग्रेस, सपा और लालू यादव की आरजेडी के नेता सदन में मुसलमानों का नाम लेने से घबराते हैं। मैंने मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण देने की बात कही।

इस दौरान ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कहा कि, वह दिन दूर नहीं ‘जब देश की सदन में मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी।’ उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। बतादें कि बिधूड़ी ने बसपा से सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button