Asian Games 2023 में भारत ने जीता पहला गोल्ड, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दूसरे दिन हांग्जो में भारत को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम (Air Rifle Team) ने पहला गोल्ड मेडल जिताया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड (individual qualification round) में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार की तिकड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह कारनामा किया। भारत ने कुल 1893.7 अंक का स्कोर किया, जो पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप (Baku World Championship) में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर (world record score) से 0.4 अंक अधिक है। इस इवेंट के बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट (Asian Records and Games Records Chart) पर भी अपना स्थान खो दिया।
इसी के साथ ही रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार सभी तीन भारतीय निशानेबाज (Indian shooter) अब फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब तीन व्यक्तिगत पोडियम (individual podium) स्थानों के लिए पांच अन्य के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
बतादें कि क्वालीफिकेशन राउंड (qualification round) में तीसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल 632.5 अंक के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले शूटर रहे। इसके बाद ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर 631.6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रहे। वहीं दिव्यांश सिंह पंवार का अंतिम स्कोर 629.6 था।
इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दूसरे दिन रोइंग में भी भारत ने मेडल जीता है। जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) पर अपना कब्जा जमाया। भारत नेएशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023 अभी तक कुल 7 मेडल हासिल किये हैं। जिसमें एक गोल्ड शामिल है। भारत ने एशियन गेम्स के पहले दिन 5 पदक जीते थे। अभी तक भारत ने एक गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है।