जनसम्पर्क मंत्री ने 15 करोड़ 37 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

ब्रह्मवाक्य रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 27.74 करोड़ रुपए लागत के नवीन भवन परिसर का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण किया। रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा अन्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में मंत्री ने 15 करोड़ रुपए की लागत से परिसर में छात्रावास भवन तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास निर्माण का भूमिपूजन किया। मंत्री ने 37 लाख रुपए की लागत से जिम एवं अन्य खेल सुविधाओं के निर्माण का भी भूमिपूजन किया।

जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की इच्छाशक्ति तथा विन्ध्य से विशेष लगाव के कारण क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली हैं। आज माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को नवीन भवन का उपहार मिला है। इसके निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई थी। इसे पिछली सरकार ने घटाकर 18 करोड़ कर दिया था। लेकिन पद्भार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री जी ने कुछ ही दिनों में इसके 45 करोड़ रुपए की कार्ययोजना को पुन: मंजूरी दी। उसके प्रथम चरण में आज 27 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, क्लासरूम, लाइब्रोरी, सुसज्जित स्टूडियो, कम्प्यूटर लैब और सामुदायिक रेडियो स्टेशन का लोकार्पण किया गया है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रीवा परिसर पत्रकारिता का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा।

समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा का तेजी से विकास हो रहा है। मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली हैं। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय दो कमरों से शुरू हुआ। आज इसके पाँच बड़े परिसर 1600 अध्ययन केन्द्र हैं। जिनमें दो लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। हमारा संस्थान देश के टाप टेन विश्वविद्यालयों में शामिल है। रीवा परिसर में आधुनिक स्टूडियो का निर्माण किया गया है जिसमें शीघ्र ही कर्मवीर रेडियो कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button