Home Made Facepack: इन आसान तरीकों से बनाए फ्रूट फेस पैक

ब्रह्मवाक्य स्किन केयर। हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए फल की आवश्यकता होती है। और हमारे उनके छिल्के हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। क्योंकि हमारी स्किन में बिना किसी केमिकल के उपयोग से निखार हमारी रसोई में रखी कुछ चीजों से ही मिल जाता है जिनके बारे में हम नही जान पाते है ।
कुछ फलों के छिल्के के उपयोग जैसे संतरा, नींबू, केला ,आम, टमाटर,पपीता, ऐसे ही कुछ फलों का उपयोग कर सकते हैं।

नींबू के छिलके का उपयोग
नींबू के छिलके में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज और एंटीबैक्टीरियल ,विटामिन सी होता है। यह स्किन से सभी गंदगी को हटाकर स्किन को गोरा कर देता है। नींबू के छिलकों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर स्टोर करें।आधा चम्मच पाउडर लेकर उसमें गुलाबजल, नारियल तेल,को मिलाकर 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करते रहे। तेरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर साफ पानी से धो लें।

Home Made Facepack
Home Made Facepack

संतरे के छिल्के का उपयोग
संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन c होता है। जो हमारी स्किन से सभी गंदगी को साफ कर देती है। यह फेस पैक बनाने के लिए संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें और हफ्ते में दो बार 1–2 चम्मच पाउडर शहद,हल्दी दुध मिलाकर 10–15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपको सभी ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा मिल जाएगा ।

पपीते के छिलके का उपयोग
पपीता के छिलके के अन्दर के हिस्से को गले व चेहरे पर 5–10 मिनट के लिए मसाज करें। क्योंकि पपीते में एंजाइम होता है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button