भोपाल में परिवार सहित सुसाइड मामले में एसआइटी करेगी जांच, लोन-ऐप भी होंगे बैन

ब्रह्मवाक्य, भोपाल/रीवा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के सुसाइड मामले में एसआइटी गठित करने का ऐलान किया है। कहा कि हम एआइटी गठित कर रहे हैं। इसके अलावा लोन वाले ऐप को चिन्हित कर रहे हैं। उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र सरकार को लिखेंगे। साथ ही एप्लीकेशन को चिन्हित कर रहे, जिन नंबरों से धमकी आई या दबाव डाला गया। सर्वर व टेलीग्राम की जानकारी भी इकठ्ठा कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी प्रतिबंधित किया जा सके।

भोपाल में एक परिवार के लोन-एप में फंसने के बाद आत्महत्या करने के बाद सरकार ने राष्ट्रीय गाइडलाइन का हवाला देकर हाईपावर कमेटी गठित कर दी है। इसमें करीब 19 आइएएस अफसरों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में यह समिति काम करेगी। इसमें पुलिस महानिदेशक सहित अन्य सरकारी विभागों के प्रमुख सचिवों को सदस्य रखा है। सदस्य सचिव के रूप में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रखा गया है। सरकार ने प्राधिकरण को इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करके क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए हैं।

साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी
चाइनीज ऐप और इंस्टेंट लोन के चक्कर में फर्जी लोन ऐप डाउनलोड करने वाले ब्लैक मेलिंग का शिकार हो सकते हैं। लोन के जाल में फंसकर आत्मघाती कदम उठाने तक की नौबत आ सकती है। इसलिए सर्तकता बरतें। इस संबंध में भोपाल साइबर सेल ने भी 10 बिंदु की एडवाइजरी जारी की है। साथी जालसाजों से सतर्क करने की भी अपील की गई।

● ऐप और उसके डेवलपर्स की वैधता सत्यापित करने के बाद ही ऐप डाउनलोड करें।
● उपयोगकर्ता अनुमतियां ऐप अनुमतियां देते समय सतर्क रहें। लोन ऐप द्वारा अनुरोधित अनुमतियों की समीक्षा करें अनावश्यक अनुमतियां देने से बचें।
● व्यक्तिगत डेटा कैसे एकत्र, उपयोग और साझा किया जाएगा, लोन ऐप की गोपनीयता नीति और सेवा की शर्तें पढ़े। सुनिश्चित करें कि ऐप मजबूत डेटा सुरक्षा विधियों का पालन करता है।
● जो सुरक्षित भुगतान विकल्प प्रदान करते हैं केवल उन्हें ही डाउनलोड करें। उन ऐप से बचें जिनके लिए असामान्य भुगतान विधियों की आवश्यकता होती है।
● लोन ऐप को व्यक्तिगत जानकारी या पहचान दस्तावेज प्रदान करते समय सावधान रहें। संवेदनशील डेटा केवल विश्वसनीय और सत्यापित प्लेटफॉर्म के साथ साझा करें।
● विश्वसनीय एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर स्थापित करके अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। एप्लिकेशन को नियमित रूप से अपडेट करें।
● जो असामान्य रूप से कम ब्याज दरों, तत्काल अनुमोदन, या न्यूनतम दस्तावेजीकरण आवश्यकताओं का वादा करते हैं, ऐसे लोन ऐप का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button