सर्दियों में मालामाल कर देगा यह बिजनेस, लागत कम, 3 महीने में ही भर जाएगी जेब

ब्रह्मवाक्य, बिज़नेस। सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। कूलर-पंखे भी अब कम ही चल रहे हैं। नवम्बर से फरवरी तक 3-4 महीने अब काफी सर्दी पड़ने वाली है। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में तो हाड़-कंपा देने वाली सर्दी होती है। भीषण ठंड के इन्हीं 3 महीने में यदि आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा बिजनेस है। जिसे शुरू कर सकते हैं, जो केवल 3 महीने ही चलेगा। जिसकी शुरुआत अभी करनी होगी और फरवरी के जाते-जाते आप ये काम बंद कर सकते हैं। लेकिन इन 3 महीनों में आप अच्छी-खासी कमाई कर लेंगे और आपकी जेब भर चुकी होगी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं गर्म कपड़ों के बिजनेस की। सर्दी में स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपियां, दस्ताने, लोई या शॉल जैसे गर्म कपड़ों की मांग काफी बढ़ जाती है। यदि आप सर्दी के शुरू होने से पहले ये काम शुरू करते हैं, तो इससे बढ़िया कमाई हो सकता। तो आइये समझते हैं इस बिजनेस को कैसे करें –

कम लागत में ज्यादा मुनाफा
इस बिजनेस में लागत कम होती और मुनाफा ज्यादा। लागत कम होने की एक वजह यह भी है कि इस बिज़नेस के लिए आपको सालभर किसी दुकान या जगह का रेंट नहीं भरना है। आप केवल 3-4 महीने के लिए रेंट पर कोई जगह ले सकते हैं या फिर टंपरेरी स्टॉल भी लगा सकते हैं। इससे आपकी लागत और भी काफी कम हो जाएगी। प्रॉफिट की बात करें तो यह आपकी सेल पर डिपेंड है। चूंकि यह बिजनेस 3 महीने के लिए है। तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि प्रति आइटम मुनाफा सीमित रखें। ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में आपका माल अटक सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप मार्केट से कुछ कम दाम पर प्रोडक्ट बेचें। कोशिश करें कि इन तीन महीनों में पूरा माल निकल जाये।

बच्चों और बुजुर्गों का सामान ज्यादा बेचें
अच्छा होगा कि आप बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े बेचने से काम शुरू करें। टोपियां, जैकेट, जुराबें, स्वेटर-जर्सी इत्यादी बेच सकते हैं। चूंकि युवा महिलाएं और पुरुष आमतौर पर फैशन को भी ध्यान देते हैं, तो उनकी डिमांड को पूरा करने के लिए ज्यादा वैरायटी रखनी होगी। ज्यादा वैरायटी रखने में नुकसान हो सकता है और अंत में काफी सामान भी बच जाएगा और जो लाभ होगा, वह माल के तौर पर अटक जाएगा।

कहां से खरीदें सामान
यदि आप दिल्ली के आसपास हैं रहते हैं तो गांधीनगर में गर्म कपड़ों का होलसेल मार्केट है। यहां आपको 50 से लेकर 200 रुपये में अच्छी रेंज के कपड़े मिल जाएंगे। टोपियां यहां पर 20-30 रुपये तक मिल जाती हैं। यदि आप पंजाब, हरियाणा, हिमाचल या राजस्थान से हैं और लुधियाना (पंजाब) तक यात्रा कर सकते हैं तो आप डायरेक्ट लुधियाना जाइये क्योंकि कहा जाता है कि गांधीनगर से भी सस्ते कपड़े लुधियाना में मिल जाते हैं। यदि 20 रुपये वाली टोपी यहां आपको 15 रुपये में मिल जाए तो आपका मुनाफा बढ़ सकता है। यदि आपके आसपास कोई और होलसेल मार्केट है तो वहां से भी कपड़े खरीद सकते हैं। इसके अलावा इंडियामार्ट में भी आप होलसेलर्स से भी संपर्क कर सकते हैं।

माल बचने पर क्या करें
पहली बार इस बिजनेस को करने वालों के मन में सवाल उठ सकता है कि यदि माल बचता है तो क्या करें ? सबसे पहले कोशिश तो यह करनी चाहिए कि माल बचे ही नहीं। जाती सर्दियों के समय आप खरीद के भाव पर ही अपना माल बेच दें तो भी प्रॉब्लम नहीं होगी। फिर भी यदि कोई कुछ माल बच ही जाता है। तो आप इसे अपने घर पर रख लें और फिर अगले सीजन की शुरुआत में इन्हीं को सस्ते दाम पर बेच कर निकाल दें। आमतौर पर दुकानदार यही तरीका अपनाते हैं।

लागत का एक अनुमान
यदि आपको एक स्टॉल लगानी है, तो स्टॉल में बच्चों और बुजुर्गों के हर आइटम को 100-100 की संख्या में भी रखते हैं तो तो आपकी शुरुआती लागत 20-30 हजार रुपये आएगी। इसमें मार्जिन अच्छा होता है तो आप ये माल करीब 60,000 रुपये में बेच लेंगे। ज्यादा सर्दी के दिनों में 10-20 हजार का माल रोज बिकने लगता है। ऐसे में आप पूरे सीजन में 4-5 लाख का माल आसानी से बेच सकते हैं। 4-5 लाख रुपये का माल बेचने के मतलब है कि आप 4-5 लाख रुपये कमा लेंगे। माल समाप्त होने से पहले ही डिमांड को समझते हुए नया माल मंगा लेना होगा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button