मोटोरोला ने कम बजट में लॉन्च किया स्मार्टफोन, कीमत मात्र 6249
ब्रह्मवाक्य/टेक। Motorola कंपनी ने सस्ते दाम में एक Moto G04 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5G स्मार्ट फोन है। Moto G04 में 90Hz IPS डिस्प्ले लगा हुआ है। ये कई कलरों में अवलेवॅल है। मोटो ने इस स्मार्टफोन में ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और सनराइज ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। Moto फोन में 4GB रैम और 64GB के साथ-साथ 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज अवलेवॅल है।
यह स्मार्टफोन दो कीमतों पर उपलब्ध है -4GB रैम + 64GB स्टोरेज – Rs 6,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 7,999 रुपये है। कंपनी फोन खरीदने पर 750 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। फोन के 4GB रैम और 64GB वेरिएंट की प्राइस 6,249 रुपये रह जाती है। यह स्मार्टफोन रेडमी, रियलमी, इंफीनिक्स आदि के मुकाबले का है।