कचरे का नियमित और समय पर उठाव करें: प्रभारी परियोजना अधिकारी ने लिया स्वच्छता सर्वेक्षण तैयारियों का जायजा

ब्रह्म वाक्य. रीवा। नगर निगम रीवा एवं जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाएगा। निर्धारित मानकों के अनुसार देश भर के नगरीय निकायों को प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाएगी। रीवा कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों का पालन करते हुए नगरीय निकायों की साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं।

रीवा शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी अधिकारी तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने नगर परिषद गोविंदगढ़ का भ्रमण करके स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया है। संयुक्त कलेक्टर ने रेमकी कंपनी के प्रतिनिधियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर के सभी वार्डों से प्रतिदिन और सुबह समय पर कचरे का उठवायें कचरा गाड़ी में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था करें एवं नगर वासियों से अपील की गयी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण मे सहयोग करें।नगर के मुख्य मार्गों, बाजारों तथा बस्तियों के साथ-साथ नगर के गौरव गोविंदगढ़ तालाब की भी साफ-सफाई कराएं। कचरा संग्रहण के लिए पर्याप्त गाड़ियाँ नगरीय निकाय में उपलब्ध कराएं। आमजनता को भी नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करें। लोगों को पॉलिथिन का उपयोग कम से कम करने एवं केवल निर्धारित स्थलों पर ही कचरा फेकने के लिए नगर वासियों को समझाए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता का निर्देश न मानने वालों के ऊपर उचित कार्यवाही करें। अस्पताल, स्कूल परिसर तथा शासकीय कार्यालय परिसरों की भी विशेष साफ-सफाई कराएं। निरीक्षण के समय नगर परिषद अध्यक्ष गोविंदगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमएम प्रीति लोचनानी, पीआईयू मेंबर सज्जन सिंह और धीरेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button