शहीद सैनिकों के शौर्यपूर्ण बलिदान को याद कर, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

ब्रह्मवाक्य/रीवा। देश के शहीद सैनिकों के देशहित में किए गए शौर्यपूर्ण बलिदान को याद करने तथा उनके परिजनों के कल्याणार्थ सक्रिय योगदान के उद्देश्य से आज 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर मऊगंज आशोक कुमार ओहरी एवं प्राचार्य सैनिक स्कूल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पी. गंगा ने झण्डा लगाया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आमजन को शुभकामनाएं देते हुए झण्डा दिवस पर सहयोग राशि देने की अपील की।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल पी गंगा ने बताया कि शहीद सैनिकों के शौर्य और साहस को प्रतिरूप मानते हुए भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं तथा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं तथा कार्यालयों को झण्डों का वितरण किया जाता है। संस्थाओं एवं कार्यालयों द्वारा प्रदान की गई राशि से शहीद सैनिकों, सेवारत, भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं तथा परिजनों की आर्थिक रूप से मदद की जाती है। ज्ञात हो कि यह राशि 100 प्रतिशत आयकर से मुक्त है।

यह राशि बैंक ड्राफ्ट/चेक अथवा नेफ्ट द्वारा सचिव अमलगमेटेड स्पेशल फण्ड, रीवा के खाता नम्बर 0423104000032559, आईएफएस कोड IBKL0000423 आईडीबीआई बैंक जान टावर रीवा में जमा की जा सकती है। राशि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गेट क्रमांक दो सैनिक स्कूल रीवा के सामने सिविल लाइन रीवा में उपस्थित होकर भी जमा किया जा सकता है और रसीद प्राप्त की जा सकती है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button