MP में शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का तृतीय मंत्रिमंडल विस्तार, विंध्य से राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी बने मंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का तृतीय मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार (26 अगस्त) की सुबह 9 बजे कर दिया गया है। यहां विंध्य से बड़ा ब्राह्मण चेहरा राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल से पवार जाति के गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से ओबीसी चेहरा राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने तीनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। अब शिवराज मंत्रिमंडल में 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है।

अब जानिए राजेंद्र शुक्ला के बारे में
राजेंद्र शुक्ला रीवा विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। पहली बार 2003 में विधायक बने तो द्वितीय मंत्रिमंडल विस्तार में आवास और पर्यावरण राज्यमंत्री बनें। दूसरी बार 2008 में विधायक बने तो ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्री बने। तीसरी बार 2013 में चुनाव जीतकर उद्योग मंत्री रहे। चौथी बार 2018 में चुनाव जीता, पर सरकार नहीं बनी। 15 महीने बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई। तब चौथी बार 2020 में शिवराज मुख्यमंत्री बने। पर राजेन्द्र को मंत्री नहीं बनाया। विंध्य क्षेत्र में सीएम शिवराज के सबसे करीबी होने के कारण चुनाव से दो महीने पहले मंत्री बनाया है।

कौन है गौरीशंकर बिसेन
गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से सातवीं बार के विधायक है। वह दो बार सांसद भी रह चुके है। वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए। पहली बार 1985, 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2018 विधायक बने। 25 दिसंबर 2000 को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के अल्पसंख्यक माेर्चा एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रह चुके है। मध्यप्रदेश में भाजपा के तीन बार उपाध्यक्ष भी रह चुके है। वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा का सदस्य रहते लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सहकारिता मंत्री रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे है राहुल सिंह लोधी
राहुल सिंह लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे है। वह टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से पहली बार के विधायक है। प्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती ने भाजपा की वापसी कराई। उमा समर्थकों को साधने के लिए भतीजे को मंत्री बनाकर लोधी समाज को साधने की कोशिश की गई है।

रीवा अटल कुंज भाजपा कार्यालय में जश्न मनाते कार्यकर्ता
रीवा अटल कुंज भाजपा कार्यालय में जश्न मनाते कार्यकर्ता

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button