गिरीश गौतम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को बांटे स्मार्ट फोन, योजनाओं के संचालन एवं मानीटरिंग में होगी सहायता

ब्रह्मवाक्य रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को स्मार्ट फोन वितरित किये। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में गौतम ने कहा कि स्मार्ट फोन से योजनाओं के संचालन एवं मानीटरिंग में मदद मिलेगी तथा पोर्टल के माध्यम से आंगनवाड़ी की समस्त जानकारी भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रपत्र व अन्य जानकारियां स्मार्टफोन के माध्यम से भरी जायेगी जिससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही संबंधित आंगनवाड़ी की सभी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने सम्बोधन में कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं के भाग्य बदलने वाली योजना साबित हुई है। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने बहनों को सम्मान से जीने का अवसर उपलब्ध कराया है। इस योजना में कोई भी महिला छूटेगी नहीं तथा आगामी 27 अगस्त को मुख्यमंत्री जी बहनों को रक्षाबंधन की कई सौगाते देंगे।

rewa
rewa

विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के नाम से मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग कर पोषण ट्रेकर में दर्ज करें साथ ही पोषण एप में सभी जानकारी गंभीरता से वास्तविक तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर भरें। स्मार्टफोन से योजनाओं के मानीटरिंग में भी मदद मिलेगी। उन्होंने नये जिले को सभी से सहयोग के साथ कार्य कर उंचाई तक ले जाने की अपेक्षा की।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button