MP Breaking News: रीवा में फ्लिफ कार्ड के ऑफिस में चोरी, शटर तोड़कर तिजोरी लेकर आए बाहर, 12 लाख का कैश गायब

ब्रह्मवाक्य.रीवा। रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत रामसागर मोड के पास बड़ी वारदात हुए है। पुलिस ने बताया कि बदराव गांव स्थित फ्लिफ कार्ड के ऑफिस में अज्ञात बदमाश रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि करीब एक बजे पहुंचे। उन्होंने सूनसान कॉम्प्लेक्स देख चोरी का प्लान बनाया। इसके बाद शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किए। वहां दोनों तिजारियों को खुद बुर्द किया।

इसके बाद एक तिजारी को बाहर लेकर आए है। कंपनी के अफसरों का दावा है कि दोनों तिजारियों से करीब 12 लाख रुपए का कैश लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए है। सुबह दुकान की रेलिंग व शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। जानकारी के बाद दुकान मालिक मौके पर आए। उन्होंने फ्लिफ कार्ड कंपनी के असफरों सहित पुलिस को अवगत कराया गया।

बड़ी वारदात को लेकर पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए। तब एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड व साइबर सेल की टीम को भेजा गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर दुकान के पीछे तिजारी मिली है। जिसको बरामद कर लिया गया है। कंपनी के अफसरों से पूछताछ करने पर पता चला है कि 12 लाख रुपए से ज्यादा का कैश पार हो गया है।

पुलिस अफसर का है कांप्लेक्स
स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लिफ कार्ड कंपनी ने शिवेश मिश्रा पुत्र नागेन्द्र मिश्रा निवासी रीवा ने किराये पर लिया था। नागेन्द्र मिश्रा पुलिस विभाग में निरीक्षक है। पुलिस अफसर के कांप्लेक्स में चोरी की वारदात को लेकर थाने का अमला फूंक फूंककर कार्रवाई कर रहा है। जिससे चोरी का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button