ग्रामीण खुद को जिंदा साबित करने की लगा रहे गुहार.. एक ही गांव के 50 लोग समग्र पोर्टल पर मृत, जानिए पूरा मामला

ब्रह्मवाक्य, विदिशा। जिले की खजुरिया जागीर ग्राम पंचायत में जिंदा लोगों को समग्र पोर्टल में मृत घोषित कर दिया। अब रेकॉर्ड में मृत ग्रामीण खुद को जिंदा साबित करने गुहार लगा रहे हैं..। पूर्व चौकीदार सोनू यादव खाद्यान्न पर्ची बनवाने गए तो उन्हें पता चला कि वे रेकॉर्ड में मर चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जाँच में चौंकाने वाला सच सामने आया।

50 लोगों के नाम सामने आए जो समग्र पोर्टल पर मृत बताए जा रहे हैं, जबकि हकीकत में सभी जिंदा हैं। रेकॉर्ड में मृत होने के कारण ये सभी ग्रामीण सरकारी योजनाओं की पात्रता से बाहर हो गए हैं। अब रेकॉर्ड सुधरवाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। सरपंच वर्षा राजपूत ने मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इन जिंदा लोगों को किया मृत घोषित
झागर निवासी मोनू सिंह, मुकेशसिंह, जसराम अहिरवार, कुलदीप सिंह, कल्लू सिंह, संतोष अहिरवार, धर्मेंद्र सिंह, सोनू सिंह, गुड्डी बाई। खजुरिया जागीर के सोनू यादव, दीपक शर्मा, प्रमोद कुशवाह, रामभजनसिंह, रामस्वरूप सेन, कान्हा कुशवाह, गोविंद सिंह, राजेश सेन, संजीव शर्मा, ब्रिजेन्द्र पंथी, आनंद शर्मा, रेखा बाई, रितु बाई, मिथलेश बाई, सोनकली बाई, कमलेश सेन, सुधा बाई, नीता बाई, गुड्डी, राजकुमारी, ममता बाई, रेखा बाई, गीता बाई, पुनिया बाई, मनोज राजपूत, शैतान कुशवाह्रा रूबी जैन, विनीता, केसर, सविता बाई शामिल हैं। इस मामले में पंकज जैन, सीईओ जनपद पंचायत, कुरवाई ने तर्क दिया कि पोर्टल अपडेशन की प्रक्रिया के कारण मृत दर्शाए लोगों की सूची ओपन नहीं हो रही है। सुधार के लिए जिला स्तर से कार्रवाई प्रक्रिया में है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button