New Parliament Building: पीएम मोदी जी ने किया नए संसद भवन उद्धघाटन,पूरे विधि- विधान के साथ सेंगोल को किया स्थापित

ब्रह्मवाक्य देश।New Parliament Building Inauguration Live Updates:पीएम मोदी जी ने आज नए संसद भवन का पूरे विधि विधान, हवन, मंत्रोच्चार के साथ उद्धघाटन किया है संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया तमिलनाडु के मठों से आये अधीनम संतों ने मोदी जी को सेंगोल सौंपा। मोदी जी ने अनुष्ठान के बाद साष्टांग प्रणाम के करके विधि पूर्वक सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया है इस उद्धघाटन की पूजा पर पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बैठे थे इस संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

इस अवसर पर जारी होगा 75 रुपये का सिक्का-
नए संसद भवन के उद्धघाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का पीएम मोदी जारी करेंगे इस सिक्के की खासियत यह है की इसके एक तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह है जिसमे भारत लिखा है साथ ही इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है और सिक्के के दूसरे साइड संसद की फोटो है और नीचे 2023 लिखा है 75 रूपये के सिक्के का वजन 34.65-35.35 ग्राम है यह सिक्का सिल्वर, कॉपर, निकल, और जिंक, से बना है।इस सिक्के को कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है।यह सिक्का आज 12:40 बजे पर जारी होगा।

New Parliament Building
New Parliament Building

क्या-क्या है खासियत नए संसद भवन की-
नए संसद भवन में सीटों की संख्या बढ़ गयी है अभी तक लोकसभा में 590 लोगो के बैठने की व्यवस्था थी जो बढ़कर अब 888 हो गयी है और अभी तक राज्यसभा में 280 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी जो अब 384 हो गयी है इस नए संसद भवन पर इतनी कैपेसिटी है की दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकतें है।सासंद में अब हर काम काज के लिए अलग -अलग कार्ययालय है, डाइनिंग और एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।साथ ही महिलाओं के लिए लाउंज,VIP कॉमन रूम और VIP लाउंज की व्यवस्था की गयी है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button