Bageshwar Dham: पटना में बागेश्वर सरकार ने दिव्य दरबार किया कैंसिल! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों के लिए लिया ये बड़ा फैसला?

ब्रह्म वाक्य, पटना: पटना में आयोजित बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का दिव्य दरबार कैंसिल करना पड़ा। बाबा ने दूर-दराज से दरबार में आने वाले लोगों से अपील कि है कि सभी भक्त घर पर ही टीवी और मोबाइल के जरिये कथा सुनें। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 मई तक कथा चलती रहेगी। बागेश्वर बाबा ने मंच से कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है और जिस तरह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में यहां किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। उन्होंने रविवार को दरबार के दौरान ही अनहोनी की आशंका जताई थी।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा कि आप सभी से प्रार्थना है कि अब किसी कोभी यहां लेकर मत आएं। जो भी ट्रेन की टिकट कराकर पटना आ रहे हैं वह वापस लौट जाएं. वापस हो जाएं। कथा के दूसरे दिन रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यहां अपार भीड़ हो गई है। बालाजी के भक्त पागल ही पागल आ गए हैं।

करीब दस लाख लोग आ गए हैं। जिससे उन्हें अंदेशा हो रहा है कि कई लोगों की सांस रुक जाएगी। मन में ऐसा लग रहा है कि एक या दो लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि कथा वही है जिसमें दिक्कत न हो। बिहार के जितने लोग हैं वो घर से ही विभिन्न माध्यमों से कथा सुनें। इस भीषण गर्मी में कथा पंडाल में नहीं आना है। मैं आप सबका उपकार कभी नहीं भूलूंगा।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button