एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने सरेराह लड़की की मांग में डाला सिंदूर, युवती ने ऐसे उतार आशिकी का भूत!
ब्रह्मवाक्य, जमुई। बिहार के जमुई शहर के झाझा बस स्टैंड के पास एक मनचले युवक की करतूत से आगबबूला हुई युवती ने उसे जमकर सबक सिखाया। दरअसल युवक ने बीच सड़क लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया, जिससे लड़की बेहद नाराज हो गई और युवक को जमकर खरी खोटी सुनाी। इतना ही बही स्थानीय लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थाना पुलिस युवक को थाना ले गई। युवक का नाम वीरू सिंह बताया गया है, जो शहर के उझंडी मोहल्ले का निवासी है।
जानकारी के अनुसार वीरू सिंह की बहन की शादी लड़की के पड़ोस में हुई है, जिससे युवक का लड़की के घर आना-जाना शुरू हो गया। और युवक लड़की से प्रेम करने लगा उसने ने कई बार प्रपोज भी किया, लेकिन लड़की ने मना दिया। लेकिन सिरफिरा युवक एकतरफा प्यार में पागल था।
घटना के दिन लड़की जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी युवक ने जबरन लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया। युवक की इस हरकत से नाराज युवती ने उसे खूब खरीखोटी सुनाई। मौके पर मौजूद लोग भी युवक के इस हरकत से हैरान रह गए और लड़की का विरोध और गुस्सा देखा स्थानीय लोगों ने सिरफिरे आशिक को पकड़ लिया और खूब धुनाई की इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।