Iphone, Oneplus से बेहतर क्वालिटी लोग हो रहे फिदा Samsung का लेटेस्ट फोन

ब्रह्मवाक्य टेक। Samsung Galaxy A24 New Smartphone : Iphone, Oneplus से बेहतर क्वालिटी लोग हो रहे फिदा Samsung का लेटेस्ट फोन । धांसू लुक और कैमरा क्वालिटी कर लोग बोले आईफोन से बेहतर .कोरियन कंपनी सैमसंग ने A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 को लांच करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग स्मार्टफोन में धांसू 5000mAh की बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy A24 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है, पूरी जानकारी यहां पाए।

डिस्प्ले क्वालिटी-
Samsung Galaxy का डिस्प्ले बेहद धाशु हैं A24 में 6.5 inch का फुल एचडी प्लस AMOLED Display देखने को मिलेंगा। जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। सैमसंग स्मार्टफोन में पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स देखने को मिल सकता है। samsung स्मार्टफोन में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलेगा। Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज-
Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में 8-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही सैमसंग स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेंगा। Samsung Galaxy A24 मोबाइल में एंड्राइड 13 का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

अमेजिंग कैमरा क्वालिटी-
Samsung Galaxy का कैमरा लोगो को कर रहा घायल A24 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। samsung smartphone में 50 megapixel का प्राइमरी लेंस कैमरा देखा जा सकता है। इसके अलावा 5 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 megapixel का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 13 megapixel का कैमरा हो सकता हैं ।

फीचर डिटेल एंड बैटरी-
फीचर्स के तौर पर Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi , जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 4G, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक सपोर्ट दिया जाएंगे।बैटरी बैकअप की अगर बात की जाये तो Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेंगी । इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखा जा सकता है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button