Royal Enfield के फैन हो रहे घायल BAJAJ की इस बाइक ने आते ही मचा दिया धूम

ब्रह्मवाक्य टेक न्यूज। Bajaj Avenger 220 Street Royal Enfield के फैन हो रहे घायल BAJAJ की इस बाइक ने आते ही मचा दिया धूम। फीचर्स में भी जोरदार रॉयल इनफील्ड मीटियॉर कंपनी की एक क्रूजर बाइक है. लेकिन इसकी कीमत 2.0 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में जो लोग इतना बजट नहीं रखते हैं उनके लिए बजाज एक शानदार विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था।

Bajaj Avenger 220 Street डिजाइन-
Bajaj Avenger 220 Street डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है।

new bike
new bike

Bajaj Avenger 220 Street प्राइस-
Avenger 220 Street एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 Bhp और 17.55 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन नई पल्सर 220Af और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है. इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button