Rewa: विंध्य विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक क्षमता, एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडलों का किया प्रदर्शन

ब्रह्मवाक्य, रीवा। जिला प्रशासन व जेएनसीटी इंजीयरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कला उत्सव आयोजित हुआ। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में हुये इस आयोजन के तृतीय दिन विंध्य विज्ञान मेला प्रतियोगिता हुई। विज्ञान मेले में रीवा जिले के 20 से अधिक स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने प्रोजेक्ट एवं मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना था। बच्चों ने अंतरिक्ष विज्ञान, पर्यावरण, तकनीक आधारित विषयों पर प्रोजेक्ट का निर्माण कर उनका प्रदर्शन और प्रस्तुति की।

विंध्य विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि डॉ आरती सक्सेना प्रध्यापिका मॉडल साइंस कालेज, मुख्य वक्ता डॉ आरती तिवारी रहीं। इन्होंने बच्चों के बनाये प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते हुये उनकी हौसला आफजाई की और शुभकामनाएं दी। अविष्कार फाउंडेशन को इस प्रकार के आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। विंध्य विज्ञान मेले में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, पवनधर द्विवेदी, हेमंत चुंगवानी, सुधाकर जायसवाल उपस्थित रहे। निरीक्षण कमेटी मे जेएनसीटी कॉलेज से उपस्थित दीपक पांडे एवं फिजिक्स अध्यापक अविनाश मिश्रा ने विंध्य विज्ञान मेले को सफल बनाने में अविष्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव अरविंद शर्मा एवं अंशुमान गुप्ता, प्रिया चतुर्वेदी, लक्ष्मी एजुकेशन से सोनाली श्रीवास्तव, नीलान्जना पांडेय, सुदिशा फाउंडेशन से निशा जायसवाल, वेल विश इन्फोटेक के मोहित त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन नीलेश श्रीवास्तव ने किया ।

छात्राओं के मारी बाजी
प्रथम स्थान में महाराजा पब्लिक स्कूल की छात्र छात्राओं के समूह मीनाक्षी, श्रेया, शृष्टि, अन्विता, अंशिका, मितांशा, अक्षत को अंतरिक्ष विज्ञान के भव्य मॉडल प्रोजेक्ट पर मिला। द्वितीय स्थान पर इंडिगो ग्लोबल स्कूल रीवा के छात्र देवांश द्विवेदी के वेस्ट वॉटर क्लीनिंग मैनेजमेंट मॉडल एवं तृतीय स्थान पर वंडर पब्लिक स्कूल की छात्राओं को बारिश के पानी से बिजली बनाने के मॉडल को मिला। साथ ही विशेष पुरुष्कार में बाल ज्योति अकादमी गुढ़ की छात्राओं को चंद्रयान मॉडल के लिए दिया गया। साथ ही अन्य विद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजन में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल, विद्या वन पब्लिक स्कूल, यसकेजी विद्यापीठ सिलपरा, वेदांता पब्लिक स्कूल, गीतांजलि पब्लिक स्कूल, महर्षि वाल्मीकि हायर सेकंडरी स्कूल, श्रवण कुमारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य कई विद्यालयों के छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button