World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को परास्त कर सभी को चौंकाया

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तेरहवें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को चौंका दिया। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर अफगानिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने हैरी बु्रक को छोड़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाये। बैटर्स आसानी से घुटने टेक दिए। हालांकि बु्रक ने पारी को संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये। बतादें कि 3 मैचों में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है, जबकि इंग्लैंड की 3 मैचों में से दो मैच हार चुका है।

पहले बल्लेबाजी करते हुये हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 49. 5 ओवर में 284 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी बटलर एंड कंपनी 215 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी बु्रक ने सबसे ज्यादा 66 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद मुजीब उर रहमान ने उन्हें बोल्ड किया। डेविड मलान ने 32 रन और जो रूट 11 रन पर आउट हुए वहीं लियाम लिविंगस्टोन और सैम करेन ने महज 10-10 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान जोस बटलर सिर्फ 9 रन पर ही पवेलियन लौट गये। आदिल राशिद ने 20 रन बनाये। वहीं अफगान की ओर से युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके।

अफगानिस्तान की बात करें तो ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद पर 80 रन बनाये। जिसमें 8 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए जबकि निचले क्रम पर अनुभवी बल्लेबाज मुजीब उर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली। जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button