IOC Mumbai Session: IOC के 141वें सत्र का आज मुंबई में उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 40 साल बाद मिली है भारत को मेजबानी

ब्रह्मवाक्य, मुंबई। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के 141वें सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। बतादें कि यह सत्र इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के सदस्यों की एक अहम बैठक के रूप में कार्य करेगा। IOC सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ही लिए जाते हैं। भारत करीब 40 साल बाद दूसरी बार IOC सत्र की मेजबानी कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले 1983 में IOC का 86वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान में बताया गया है कि भारत में आयोजित होने वाला 141वां IOC सत्र वैश्विक सहयोग में बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता और दोस्ती, सम्मान और ओलंपिक उत्कृष्टता के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण का प्रतीक है। कहा गया है कि IOC का यह सत्र खेल से जुड़े विभिन्न हितकारक बातचीत और सुझावों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है।

बतादें कि IOC के 141वें सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के अध्यक्ष थॉमस बाख और नीता अंबानी के साथ ही आईओसी ( IOC) के अन्य सदस्यों के साथ-साथ भारत की प्रमुख खेल हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बतादें कि IOC सत्र ओलंपिक (Olympic) से जुड़े मसलों में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button