ग्रीष्मकालीन खेल शिविर: खेलों की बारीकियों के साथ-साथ नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत करायें प्रशिक्षक: एसपी

ब्रह्मवाक्य. रीवा। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 1 मई से 31 मई तक शहरी क्षेत्रों के विभिन्न खेल मैदानों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहां 15 खेलों में 50 प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे। वहरं ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 खेलों के आधा सैकड़ा प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। सभी खेल मैदानों में युवक एवं युवतियों को खेल की बारीकियां सिखलाई जायेगी। प्रशिक्षण शिविर की तैयारी बैठक एसपी विवेक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर और सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौजूद रही।

एसपी ने आव्हान किया की खेल की बारीकियों के साथ-साथ नशे के दुष्परिणामों से की प्रशिक्षक अवगत कराएं। यह प्रशिक्षण एक मई को सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक आयोजित होंगे। संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के ऋतुराज पार्क में बास्केटबॉल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। शासकीय टीआरएस महाविद्यालय, विश्वरय्या पार्क चिरहुला, सरस्वती स्कूल निराला नगर और विश्वविद्यालय स्टेडियम में कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इसी प्रकार शासकीय टीआरएस महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रं. 1 एवं 3 और बांधव पब्लिक स्कूल में कराते का प्रशिक्षण दिया जायेगा। एपीएस विश्वविद्यालय स्टेडियम में एथलेटिक्स, एसएएफ ग्राउंड, शासकीय टीआरएस कालेज और बीएनपी स्कूल में फुटबॉल का प्रशिक्षण होगा। जबकि बीएनपी स्कूल में ताईक्वांडों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एनीसीसी ग्राउंड रीवा में हैण्डबॉल, श्यामशाह मेडिकल कालेज में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण, एपीएस विश्वविद्यालय, शासकीय उमावि मार्तण्ड क्रमांक एक में योगा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बाणसागर कॉलोनी रीवा में बुशू, एपीएस विश्वविद्याल में खो-खो, एपीएस विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल में किक्रेट एवं हॉकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button