सीधी में मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, कांग्रेस ने गरीब और मध्यमवर्ग को लूटने काम किया

ब्रह्मवाक्य सीधी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव चरम सीमा पर है ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को सीधी में चुनावी सभा को सम्बोधित किया है। इस जनसभा में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे कहा की ‘केंद्र में भाजपा से पहले 10 साल सरकार चलाई उसमे गरीब और मध्यमवर्ग को लूटने का काम किया है। कांग्रेस ने टेलिकॉम घोटाला करके, कोयला घोटाला करके करोड़ो रूपये लूट लिए है।’

साथ ही पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि देश में कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा। मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाने का निश्चय किया है। आयुष्मान कार्ड से हर गरीब को फ्री में इलाज मिल रहा है। पक्के घर दिए गए, राम मंदिर बन रहा है, 4 करोड़ लोगो के घर बन रहे है।

चुनाव से पहले एमपी में पीएम के दौरे एक नजर में-

1- 1 अप्रैल को भोपाल में- एमपी की पहली वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत।

2- 24 अप्रैल को रीवा में- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम को आयोजित किया।

3- 27 जून को भोपाल में- दो वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

4- 1 जुलाई को शहडोलमें – सिकलसेल मुक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ कर आदिवासियों से सवांद।

5- 12 अगस्त को सागर में- संत रविदास मंदिर का शुभारंभ।

6- 14 सितम्बर को सागर में- बीना में पेट्रो केमिकल और रिफाइनरी विस्तरीकरण कार्यक्रम की आधारशिला रखी।

7- 25 सितम्बर भोपाल में- जंबूरी मैदान पर आयोजित सभा को सम्बोधित किया।

8- 2 अक्टूबर को ग्वालियर में- 19 हज़ार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन।

9- 5 अक्टूबर को जबलपुर में- रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर दुर्गावती स्मारक का शिलयांस।

10- 21 अक्टूबर को ग्वालियर में- सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

11- 27 अक्टूबर को चित्रकूट में- तुलसीपीठ में आयोजित सभा शामिल।

12- 4 नवम्बर रतलाम में- प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

13- 5 नवंबर को सिवनी और खंडवा में- प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button