रीवा में चार दिन पूर्व घर से लापता हुई छात्रा का सिलपरा नहर में मिला शव, हादसा या कुछ और, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
ब्रह्मवाक्य/रीवा। रीवा जिले के सिलपरा नहर में एक छात्रा की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि चार दिन पूर्व घर से छात्रा कॉलेज जाने के लिए निकली थी। पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नहर में डूबने की आशंका पर सर्चिंग चल रही थी। इसी बीच 6 नवंबर की सुबह सिलपरा नहर में छात्रा का शव मिला है।सूचना पर बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची है।
उसने लाश को कब्जे में लेने के बाद मर्ग कायम किया है। इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि एक दोस्त ने परिजनों को सिलपरा नहर की ओर जाने की कहानी बताई गई थी। तब पुलिस संबंधित स्थान पर पहुंची। चार दिन पूर्व छात्रा का बैग लावारिश हालत में घटनास्थल के पास दिखा था। जिसको पुलिस ने बरामद कर नहर में सर्चिंग कराई।
बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वरी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा रंजना यादव पुत्र रामलाल यादव 20 वर्ष निवासी ग्राम मडवा थाना गोविंदगढ़ अपने परिजनों के साथ रीवा शहर के चिराहुला कॉलोनी में रहकर पढ़ाई करती थी। चार दिन पूर्व छात्रा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी।
जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था। इस दौरान छात्रा ने अपने एक परिचित को फोन लगाकर शिलपरा नहर जाने की बात भी बताई थी। संदेह के आधार पर परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान छात्रा का बैग नहर के ऊपर पड़ा पाया गया था। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूप से SDERF के जवार व होमगार्ड के गोताखोर बुलाए गए। फिर छात्रा की नहर में तलाश शुरू हुई।
पानी का तेज बहाव होने के कारण पुलिस को समस्या आ रही थी। जिसके बाद नहर का पानी बंद कराया गया। तीन दिन के परिश्रम के बाद सोमवार की सुबह छात्र का शव सिलपरा नहर में पुलिस और SDERF की टीम ने तलाश कर लिया है। जिसे पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मर्ग कम कर बिछिया पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।