MP: कांग्रेस के बाद अब BJP ने भी बागियों को दिखाया बहार का रास्ता, 35 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला, जानिए किसका हुआ निष्कासन

ब्रह्मवाक्य, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता सुख की चाहत में पार्टी के विरोध में जाने वाले बागी नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। निष्कासन की कार्रवाई कृते हुए भाजपा ने 35 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बहार कर दिया है। भाजपा ने मुरैना से रुस्तम सिंह, राकेश सिंह गुर्जर, श्योपुर से बिहारी सिंह सोलंकी, भिंड के अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया, भिंड के लहार से रसाल सिंह, टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव, छतरपुर के राजनगर से घासीराम पटेल, छतरपुर के मलहरा से करन लोधी, गुना के चाचौड़ा ममता मीणा, निवाड़ी से नंदराम कुशवाह, पन्ना के गुनौर से अनीता बागरी, दमोह से शिवचरण पटेल, सतना के चित्रकूट से सुभाष शर्मा डॉली को पार्टी से निकाल दिया है।

इसी तरह से भाजपा ने सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी, सतना के रैगांव से रानी बागरी, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, सीधी से केदारनाथ शुक्ला, शहडोल से जयसिंहनगर फूलवती, कटनी के मुड़वारा से ज्योति दीक्षित, कटनी के बड़वारा से गीता सिंह, अनूपपुर से छोटे सिंह, कटना मुड़वारा से संतोष शुक्ला, नर्मदापुरम से भगवती चौरे, छिंदवाड़ा के सौंसर से प्रदीप ठाकरे, हरदा से सुरेंद्र जैन, बुरहानपुर के नेपानगर से रतिलाल चिल्हात्रे, बुरहानपुर से हर्षवर्धन सिंह चौहान, खंडवा के मांधाता से शिवेंद्र तोमर, अलीराजपुर के सुरेंद्र ठकराल, अलीराजपुर के जौबट से माधव सिंह डाबर, आगर के सुसनेर से संतोष जोशी, उज्जैन के महीदपुर से प्रताप आर्य, इंदौर के देपालपुर से राजेंद्र चौधरी, उज्जैन के बड़नगर से कुलदीप बना और नीमच के जावद से सुराना बाई को निष्कासित किया है।

कांग्रेस ने 39 बागियों को किया पार्टी से बहार
बतादें कि भाजपा से पहले कांग्रेस ने भी बागियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले चुकी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 39 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसमे से कांग्रेस ने श्योपुर से दुर्गेश नंदिनी, पोहरी से प्रद्युमन वर्मा, सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार, गुना से हरिओम खटीक, जतारा से आरआर बंसल, खरगापुर से अजय सिंह यादव, निवाड़ी से रजनीश पटेरिया, प्यारेलाल सोनी, महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, छतरपुर से दीलमणि सिंह, चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार को पार्टी से निकाल दिया है।

इसी तरह से कांग्रेस ने अलावा मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी, हटा से अमोल चौधरी, भगवानदास चौधरी, पवई से रजनी यादव, सेमरिया से दीवाकर द्विवेदी, नागोद से यादवेन्द्र सिंह, देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह, मुड़वारा से संतोष शुक्ला, पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह, बरगी से जयकांत सिंह, डिंडोरी से रूदेश परस्ते, सीहोरा से डॉ. संजीव वरकड़े, बालाघाट से अजय विशाल बिसेन, आमला से सदाराम झारबड़े, गोटेगांव से शेखर चौधरी, शमशाबाद से राजकुमारी केवट, भोपाल उत्तर से आमीर अकील, नासीर इस्लाम, सुसनेर से जीतू (जीतेन्द्र) पाटीदार, कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, जोबट से सुरपाल अजनार, पानसेमल से रमेश चौहान, धरमपुरी से राजूबाई चौहान को पार्टी से निकाल दिया गया है.

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button