MP Election: गधे पर सवार हो कर नामांकन करने निर्वाचन ऑफिस पहुंचे प्रत्याशी, बताई इस अलग अंदाज की वजह

ब्रह्मवाक्य, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य शुरू है। ऐसे में प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं। बुरहानपुर में नामांकन करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार को देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल यह प्रत्याशी गधे पर बैठकर अपना नामांकन फॉर्म जमा करने निर्वाचन ऑफिस पहुंचे। अनोखे अंदाज में अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचे प्रियांक ने कहा कि उनके क्षेत्र के दो ही परिवारों को राजनीतिक दल महत्व देते हैं। ऐसे में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान ने उतरे हैं और जीतकर लोगों की सेवा करेंगे।

हिंदू संगठन में पदाधिकारी बताये जा रहे ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर बैठकर निर्वाचन कार्यलय पहुंचे। बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रियांक ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी प्रियांक सिंह ने गधे पर बैठकर समर्थकों के साथ रैली भी निकली। इस दौरान उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस तरह से उनका गधे पर बैठकर नामांकन जमा करना शहर में चर्चा का विषय बना है।

अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंचे प्रियांश ने बताया कि वे गधे पर बैठकर इसलिए आए हैं, क्योंकि बुरहानपुर के दो-तीन परिवारों ने यहां जनता को गधा बनाने का काम किया है। लगातार वह यहां की जनता के वोट ले कर जीत रहे हैं, लेकिन क्षेत्र का विकास करने के बजाय, उनके घरों का विकास हो रहा है। उनके बंगले और प्रॉपर्टी में लगातार इजाफा हो रहा है। और आम मतदाता गधा बन रहा है, इसलिए उन्होंने लोगों को आगाह करने के लिए इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया है।

बतादें कि बुरहानपुर में बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को फिर से मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव जीते सुरेंद्र सिंह शेरा को इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में बगावत सुर तेज हैं। बीजेपी के पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा है। वहीँ कांग्रेस में भी असंतोष है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button