MP: निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, फिर भी नहीं मिला टिकट, जानिए अब क्या करेंगी आगे?

ब्रह्मवाक्य, भोपाल। छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर रहीं निशा बांगरे ने नौकरी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) ने निशा बांगरे को छिंदवाड़ा में एक जनसभा में गुरुवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। लेकिन कमलनाथ ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं देगी। मंच पर सदस्यता दिलाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि निशा बांगरे (Nisha Bangre) चुनाव नहीं लड़ रही हैं। बतादें कि निशा बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रही थीं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) ने साफ कर दिया कि निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। कमलनाथ ने छपरपुर में जनसभा के दौरान मंच से कहा कि आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, तो कोई बात नहीं, आपकी सेवाओं की जरूरत मध्य प्रदेश में है। आपको निशा बांगरे की तरह अत्याचार की शिकार हुई और भी महिलाओं को सामने लाना पड़ेगा।

बतादें कि छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर रहीं राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे (Nisha Bangre) के कांग्रेस पार्टी की ओर से बैतूल जिले के आमला से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा उनका त्यागपत्र स्वीकार होने के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने आमला से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद भी अटकलें शुरू हुईं कि कांग्रेस आमला से अपना प्रत्याशी बदल सकती है, लेकिन कमलनाथ ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। कमलनाथ के बयान के मुताबिक निशा बांगरे एक नेता के तौर पर कांग्रेस में रह कर काम करेंगी।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button