पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड शो आज, जंबूरी मैदान से दस लाख कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ब्रह्मवाक्य, भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। यहां मेगा रोड शो करने के साथ ही कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर जंबूरी मैदान में 7 से ज्यादा बड़े पंडाल बनाए गए हैं। वहीं पूरा शहर पोस्टर बैनर से पटा है। जिसमें पीएम मोदी के कार्यकाल में किए गए कामों का उल्लेख किया गया है। पीएम मोदी जंबूरी मैदान से 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का कार्यकर्ता महाकुंभ में दो घंटे तक चलेगा। पीएम मोदी 25 सितंबर को सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान रवाना होंगे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां कार्यकर्ताओं को 2023 और इसके बाद 2024 के होने वाले चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भोपाल में 4000 पुलिस बल को तैनात हैं। जिसमें 26 आईपीएस हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है। एसपीजी और एनएसजी की टीम पहले ही भोपाल पहुंच चुकी है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए संचालकों ने यह निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर 3 कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री विश्वास सारंग शामिल हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button