रीवा में विधानसभा अध्यक्ष ने देवतालाब क्षेत्र के 303 करोड़ के निर्माण कार्यों की समीक्षा

ब्रह्मवाक्य. रीवा। रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 303 करोड़ रुपए की लागत से 40 सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विस अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरा कराया जाए।

सड़कों के निर्माण में यदि किसी तरह की बांधा है तो उसे तत्काल दूर किया जायेगा। सड़कों तथा पुलों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी निर्माण कार्यों की प्रगति की सतत निगरानी करें। आगामी समीक्षा बैठक 20 मई को आयोजित की जायेगी।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन तथा पीएचई विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में जल जीवन मिशन के कार्य शामिल हैं। क्षेत्र में कई बड़ी समूह नल जल योजना के कार्य कराये जा रहे हैं। नल जल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

कई स्थनों पर पाइप खुले में छोड़ दिये गये हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत पदाधिकारियों को विश्वास मे लेकर नल जल योजना का कार्य करायें। जल की आपूर्ति गांव की प्रत्येक बसाहट के हर घर में सुनिश्चित करें। केवल कुछ घरों में पानी की आपूर्ति को नल जल योजना की पूर्णत: नहीं माना जायेगा। ग्राम शाह, रामपुर, झलवार, शिवराजपुर, गनिगवां, खटखरी, डिघवार में मौके पर जाकर नल जल योजना का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।

नल जल योजनाओं तथा हैण्ड पंपों के सुधार के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं ब्लाक में बनाये गये। कंट्रोल रूम में फोन नंबर का प्रचार-प्रसार करायें। जिससे आम जनता पेयजल संबंधी कठिनाईयों की सूचना दे सके। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने संजय गांधी हास्पिटल भवन में सुधार, मनगवां में ओवर ब्रिज का निर्माण, जरहा में पुल निर्माण, देवतालाब कालेज की सड़क निर्माण, बदवार ,सीतापुर, मऊगंज मार्ग निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि देवतालाब की ओर मुड़ने वाले फोनलेन की सर्विस रोड में सुधार तथा जल भराव की समस्या को दूर करायें। बैठक में रीवा संभागायुक्त अनिल सुचारी ने कहा कि सभी अधिकारी तय की गयी समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करायें। निर्माण एजेंसी को किसी तरह की कठिनाई है तो उसे भी अवगत करायें।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, जिला परियोजना प्रबंधक सड़क विकास निगम, जिला प्रबंधक सेतु निगम, जिला परियोजना प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्य संबंधित अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button