प्रधानमंत्री मोदी ने सेट किया एजेंडा, समान नागरिक संहिता पर बोले-एक घर में दो कानून नहीं, जानिए PM Modi ने और क्या कहा भोपाल में 

ब्रह्मवाक्य. भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भोपाल में मंगलवार को देश भर से आए पार्टी के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के लिए एक तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय कर दिया। पूरी तरह से इलेक्शन मोड में दिखे नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संकेत दिया कि भाजपा महागठबंधन में जुटीं पार्टियों को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मद्दे पर घेरेगी और केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ेगी। इससे माना जा रहा है कि आगामी संसद सत्र में सरकार इससे जुड़ा बिल पेश कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो 2019 के घोषणापत्र में 370, तीन तलाक, राम मंदिर के बाद यह चौथा बड़ा वादा होगा, जिसे मोदी सरकार पूरा करेगी। अमरीका में जिस तरह से अल्पसंख्यक उत्पीड़न को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल किया, वहीं बराक ओबामा ने भी इस मुद्दे पर बयान देकर उन्हें घेरने की कोशिश की, उसका परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री ने भोपाल के मंच से जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने पिछड़े परमांदा मुस्लिमों के मुद्दे पर एक बार फिर बात कर संदेश दिया कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए चिंतित है। प्रधानमंत्री ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बूथ वर्कर्स से संवाद किया। देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता यहां मौजूद थे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए थे।

परिवारवाद पर किया हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजनीति में परिवारवाद को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए। मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना चाहते हैं तो आरजेडी को वोट दीजिए। शरद पवार की बेटे-बेटी का भला करना हो तो एनसीपी को वोट दीजिए। अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दीजिए। करुणानिधि के बेटे-बेटियों, पोते-पोतियों का भला करना चाहते हैं तो डीएमके को वोट दीजिए। चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो तो बीआरएस को वोट दीजिए। लेकिन यदि अपने बेटे-बेटी का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए।

विपक्ष के पास घोटाले की और हमारे पास कार्रवाई की गारंटी
सवाल-जवाब के दौरान मोदी विपक्षी एकता पर बरसे। उन्होंने कहा, भाजपा के घोर विरोधी दलों में पिछले चुनावों में इतनी छटपटाहट नहीं दिखी, जितनी आज दिख रही है। आजकल एक नया शब्द बेहद पॉपुलर किया जा रहा है- गारंटी। ये गारंटी लाखों-करोड़ों के घोटालों की है। ये सारे लोग मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपए के घोटालों की गारंटी हैं। कांग्रेस का घोटाला ही लाखों करोड़ों का है। आरजेडी को देख लें… चारा घोटाला, पशुपालन घोटाला। तमिलनाडु में डीएमके पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ की संपत्ति बनाने का आरोप, बंगाल में शारदा घोटाला, एनसीपी पर 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप। इनके पास घोटालों का ही अनुभव है। यदि कोई गारंटी है तो सिर्फ घोटालों की है। उन्होंने कहा कि मोदी एक गारंटी देता है। हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा। आज कानून का डंडा दिख रहा है, इसीलिए यह जुगलबंदी (विपक्ष की) हो रही है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस बात को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे तो लोगों को इनकी हकीकत पता चल जाएगी।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button