‘उनसे पूछो ट्रेन हादसा क्यों हुआ… वे कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया था’, राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

ब्रह्म वाक्य, एजेंसी। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार व बीजेपी हर समस्या के लिए पीछे की घटना को जिम्मेदार ठहराते हैं। किसी भी सवाल पर वो जवाब में तुरंत कहते हैं कि कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (odisha train accident) को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। गांधी ने कहा कि आप उनसे से कुछ भी पूछिए तो वे पीछे की ओर देखेंगे। उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? तो वे कहेंगे देखो कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया। बतादें कि ओडिशा में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। बतादें कि राहुल गांधी एक हफ्ते के अमेरिका के दौरे पर हैं। जहां वे अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा, आगे कहा कि यही पीएम मोदी की सोच है। वे भारत की कार चलाना चाहते हैं, लेकिन वे सिर्फ पीछे देख रहे हैं। वे ये सोच नहीं पा रहे हैं कि कार आगे क्यों नहीं बढ़ रही, बार बार क्यों टकरा रही है? यही बीजेपी और संघ की सोच है। वे सिर्फ इतिहास की बात करते हैं और हर बात के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराते हैं। फ्यूचर की कोई बात नहीं कर रहा है।

राहुल ने कहा, भारत में अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है। एक बीजेपी की तरफ से और दूसरी कांग्रेस की, एक तरफ नाथूराम गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी ओर महात्मा गांधी की। हम गाँधी जी की विचारधार को आगे लेकर जा रहे हैं। गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button