पीएम मोदी का दुनियाभर में फिर बजा डंका, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में इन सुपरपावर्स को पछाड़ा, टॉप पर मिली जगह

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Ratings) में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को टॉप पर जगह मिली है। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के मुताबिक 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी (PM Modi) को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माना (most popular leader in the world) गया है। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) छठे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 10वें नंबर पर हैं।

बतादें कि इस रेटिंग में 4 फीसदी लोगों ने उनके बारे में कोई राय जाहिर नहीं की है, तो उन्हें 17% ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है। लेकिन 78 फीसदी लोगों की पहली पसंद पीएम मोदी (PM Modi) बने हैं उनके बाद दूसरे नंबर पर 62 प्रतिशत के साथ स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट (Swiss President Alain Berset) हैं तो तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) को चौथा पायदान मिला है। उन्हें 53 फीसदी की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) मिली है। वहीं, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Italian PM Georgia Meloni) को 49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इस बार भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

क्या है ‘मॉर्निंग कंसल्ट’?

दरअसल मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकी कंपनी है जो किसी भी देश में सरकार चला रहे नेताओं (leaders running the government) की एक राजनीतिज्ञ के तौर पर दुनिया में लोगों के बीच छवि पर डाटा एकत्रित करती है। ये कंपनी 2014 में शुरू हुई थी। इसी साल नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button