MP Vidhan Sabha Elections: रीवा जिले में 64.72 प्रतिशत हुआ मतदान, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा नए मतदाताओं ने दिखा काफी उत्साह

ब्रह्मवाक्य रीवा। रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। मतदान शुरू होते ही कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। उत्सव के माहौल में बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा पहली बार मतदाता बने युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में सैकड़ों मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा करके पिंक बूथ तथा आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। शाम 5 बजे तक जिले में लगभग 64.72 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिले में हुए कुल मतदान में पुरूष मतदाताओं का 61.46 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.28 रहा।

रीवा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में अधिक मतदान किया। अभी कई मतदान केन्द्रों में मतदान की अंतिम सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसमें कुछ वृद्धि हो सकती है। जिले में सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों में छोटे-मोटे विवाद हुए जिन्हें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से समाप्त कर शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित किया। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, गुढ़, मऊगंज, सेमरिया तथा सिरमौर के कई मतदान केन्द्रों में मतदान जारी था। मतदान के दौरान भी कुछ ईव्हीएम में तकनीकी बाधाएं आईं जिन्हें तत्परता से दूर करके सुचारू मतदान कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मतदान के समय समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस अर्द्धसैनिक बलों की 19 कंपनियाँ जिले भर में तैनात रहीं। इनके अलावा नगर सेना के 1600 जवान, जिला पुलिस बल के 1200 से अधिक जवान तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में वन विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कोटवार तैनात रहे।

कहाँ कितने प्रतिशत हुआ मतदान-
समाचार लिखे जाने तक विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में 62.37 प्रतिशत, 69 सेमरिया में 68.13 प्रतिशत, 70 त्योंथर में 65.57 प्रतिशत, 71 मऊगंज में 65.79 प्रतिशत, 72 देवतालाब में 61.85 प्रतिशत, 73 मनगवां में 61.41 प्रतिशत, 74 रीवा में 65.29 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ में 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सुबह 9 बजे तक 12.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इस अवधि में सर्वाधिक 13.28 प्रतिशत मतदान मनगवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ। मौसम साफ होने के कारण मतदान में 9 बजे के बाद तेजी आई। सुबह 11 बजे तक जिले में 28.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तक मतदान तेजी से जारी रहा। दोपहर एक बजे तक जिले में 43.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 45.26 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ। दोपहर 3 बजे तक जिले में 55.42 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 58.95 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ। शाम 5 बजे तक जिले में 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button