Rewa: तेज रफ्तार जीप की टक्कर से हवा में उछली बाइक, मूर्ति विसर्जन करने जा रहा श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, हादसों में आधा दर्जन लोगों की गई जान

ब्रह्मवाक्य, रीवा। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों ने आधा दर्जन लोगों की जान चली गई। दशहरे यानि मंगलवार के दिन को जीप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बैकुंठपुर मार्ग पर तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बाइक से रीवा से बैकुंठपुर तरफ जा रहे थे। बाइक जैसे ही सगरा के समीप पहुंची तभी बैकुंठपुर तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक वाहन सहित उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। उनको टक्कर मारने वाले आरोपी चालक की पहचान हो गई है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृत युवकों की पहचान रवील कोल उर्फ लल्लू पिता कहरु कोल (30) निवासी नदना थाना बैकुंठपुर और रामायण कोल उर्प राधे पिता रामप्रसाद (30) निवासी मोराई थाना विवि के रूप में हुई है।

ससुराल से लौटते समय हादसा, एक की मौत
मंगलवार की रात बाइक सवारों को वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सतीश उर्फ अमन सोनी पिता उमेश सोनी निवासी घोंपी थाना मनगवां अपने साथी रजनीश सोनी उर्फ राजू सोनी पिता बुद्धसेन निवासी घोंपी के साथ बाइक से रजनीश की ससुराल गया था। रात करीब 9 बजे वहां से दोनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे गढ़ के धाराविभा ओवरब्रिज के समीप पहुंचे तो किसी वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पुलिस अस्पताल लेकर आई जहां सतीश सोनी की मौत हो गई।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसे में दो की मौत
मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार को हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। गढ़ थाने के लालगांव चौकी अंतर्गत पनगढ़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर तनूज सोंधिया पिता विनोद सोंधिया की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर में मूर्ति विसर्जन करने के लिए लोग हा रहे थे, उसी दौरान वहां खड़ा बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के भारी भरकम पहियों ने उसको कुचल दिया, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अन्य हादसा चोरहटा थाने के बैजनाथ गांव में हुआ। निखिल मिश्र पिता महेन्द्र 19 वर्ष निवासी बैजनाथ थाना चोरहटा मंगलवार की रात देवी विसर्जन करने के लिए गया था। रात करीब दस बजे विसर्जन के बाद सभी लोग किनारे खड़े होकर पैर धो रहे थे, उसी दौरान काई में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। घंटे भर बाद युवक का शव बरामद हुआ।

ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन घायल
मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर का अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना मंगलवार की शाम हनुमना थाने के लासा गांव के समीप हुई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां उनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। वहीं हनुमना थाने के चरैया गांव में मूर्ति विसर्जन कर वापस लौटते समय 12 वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे पहियों के नीचे आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।

श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की सुबह नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से मूर्ति विसर्जन करने जा रहे परिवार की ट्रैक्टर-ट्राली रामपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राजा साकेत पिता समाली साकेत, उमाशंकर साकेत पिता रामनरेश साकेत, राहुल साकेत पिता उदय भान साकेत, प्रियांशु साकेत पिता प्रेमलाल साकेत, विपिन साकेत पिता बुद्धिमान साकेत, सुरेश साकेत पिता मोलई साकेत, गुलशन साकेत पिता समाली प्रसाद साकेत, शिवा साकेत सभी निवासी सोनवर्षा घायल हुए हैं।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button