रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण दिए उचित निर्देश

ब्रह्मवाक्य/रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये की जा रही है तैयारियों के उद्देश्य से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जवा में बीएलओ की बैठक लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएलओ निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के फार्म 6 प्राप्त किये जा सकते है। घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें तथा मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्थिति व सभी आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति में जीआरएस व सचिव का सहयोग करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों में शौचालय ठीक रहे तथा हैण्डपंप चालू हालत में हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान दिवस के पूर्व मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर वितरण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें तथा कही से भी किसी की शिकायत न हो। सोशल मीडिया में भी अधिकारियों, कर्मचारियों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अपेक्षा की कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा इसके लिये बीएलओ तत्परता से जागरूकता अभियान में भागीदार बनें।

भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने हाई स्कूल जवा में रैम्प बनवाने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा के भवन की पुताई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में लिखाई करायें जिसमें केन्द्र के विषय में सभी जानकारी प्रदर्शित हो तथा शासकीय हाई स्कूल अतरैला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र रमगढ़वा का निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन वितरण नियमित कराने तथा कुपोषित बच्चों के तत्काल एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिये। जनपद पंचायत सिरमौर में निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। रजिस्टर में शिकायत दर्ज करने तथा उसके समय सीमा में निराकरण को भी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम जवा सोनाली देव, एसडीएम सिरमौर भारती मरावी, एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, सीईओ जनपद जवा नागेन्द्र सिंह, सीईओ जनपद सिरमौर योगेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button