सीआरपीएफ में पदस्थ एएसआई का बेटा बना लेफ्टिनेंट, मोदी भी कर चुके हैं सम्मान

ब्रह्मा वाक्य रीवा। रीवा जिला के गुढ़ तहसील अंतर्गत बड़ागांव टोला के सिलचट निवासी राजेंद्र चतुर्वेदी के पुत्र एवं सत्यनारायण चतुर्वेदी के नाती योगेश चतुर्वेदी ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम रोशन किया है। योगेश की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। अपने माता पिता के साथ–साथ पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया।

योगेश के पिता राजेंद्र चतुर्वेदी सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। और योगेश की माता सुनीता चतुर्वेदी ग्रहणी हैं।बहन एमबीबीएस की तैयारी में लगी हुई हैं। उनके परिवार द्वारा लगातार योगेश को पढ़ाने के लिए संघर्ष किया गया। योगेश ने 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से रीवा में की।

योगेश ने 12वीं की पढ़ाई के बाद टीआरएस कॉलेज में दाखिला लिया और एनसीसी में भी योगेश का अच्छा प्रदर्शन रहा।2021 में एनसीसी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

योगेश अपनी पढ़ाई करने के बाद सीडीएस की तैयारी में लग गए। इसके बाद एग्जाम निकालने के बाद उनका लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ। इसके बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनकर योगेश ने देश की सुरक्षा का सपना संजोया था। 1 वर्ष भारतीय सेना अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग के बाद 19 जीआर गोरखा रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट का पद योगेश को दिया गया ।

15 दिन बनारस में ट्रेनिंग करने के बाद जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के लिए भेज दिया जाएगा। गांव के नव युवकों को प्रेरणा के स्रोत बने योगेश को गांव परिवार एवं रिश्तेदारों से लोग बधाई दे रहे हैं। पूरे गांव में खुशी का माहौल है।अपने गांव और जिले का नाम योगेश चतुर्वेदी ने बड़ी मेहनत और अपने सपनो को पूरा करने के जुनून के साथ सबका नाम रोशन कर दिया।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button