2777 करोड़ लागत की नलजल योजनाओं का हुआ भूमिपूजन, 4 लाख घरों में पहुंचेगा पानी

ब्रह्मवाक्य/रीवा। पीएम नरेन्द्र मोदी के 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के संकल्प को जल जीवन मिशन से पूरा किया जा रहा है। जल जीवन मिशन से रीवा में पाँच बड़ी समूह नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिनों अतरैला में 2777 करोड़ रुपए की लागत की टमस, रीवा बाणसागर एवं सतना बाणसागर-2 नलजल योजना का भूमिपूजन किया। मंत्री शुक्ल ने कोटवा अतरैला में बाणसागर योजना का भूमिपूजन भी किया। इस जल योजना से चार लाख घरों में नल से शुद्ध एवं मीठा पानी पहुंचेगा।

इस अवसर पर मंत्री शुक्ल ने कहा कि आज का दिन इस पूरे क्षेत्र के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर घर में नल से जल पहुंचने का संकल्प लिया है । अब घर की बहू बेटियों और माता को पानी के लिए कठिन परिश्रम नहीं करना पड़ेगा। लाडली बहना योजना से महिलाओं को 1250 रुपए दिए जा रहे हैं तो भाइयों को भी किसान सम्मान निधि से हर साल बारह हजार रुपए दिए जा रहे है।

जल जीवन मिशन के तहत जिले के 4 लाख घरों में पहुँचेगा मीठा पानी-
जल जीवन मिशन के तहत टमस योजना से त्योंथर विकासखण्ड के 288, जवा विकासखण्ड के 265, नईगढ़ी विकासखण्ड 66 तथा गंगेव विकासखण्ड के 65 गांवों को नल से घर में पेयजल की सुविधा मिलेगी। वहीं रीवा बाणसागर योजना से रीवा विकासखण्ड के 107, सिरमौर के 122, गंगेव के 183, रायपुर कर्चुलियान के 242, नईगढ़ी के 180, मऊगंज के 284 एवं हनुमना के 293 गांवों में नल के माध्यम से लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।

 

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button