सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करें – रीवा कलेक्टर

ब्रह्मवाक्य रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। कई बार निर्देश देने के बाद भी इस माह की रैंकिंग में कई विभाग डी श्रेणी में बने हुए हैं। पुरानी शिकायतों तथा वर्तमान माह की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करके विभाग की रैंकिंग में सुधार करें। राजस्व विभाग की रैंकिंग में सुधार के लिए सभी एसडीएम सात दिवस में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। निर्वाचन के कार्य के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर भी ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खनिज विभाग, खाद्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं जिससे इनकी रैंकिंग ठीक नहीं है।

सीएम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत लेबल-1 अधिकारी से बिना किसी कार्यवाही के लेबल-2 पर गई तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के सभी हितग्राहियों तथा लाड़ली बहना योजना के गैस कनेक्शनधारियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराएं। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाकर ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि 29 सितम्बर को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ कर्मचारियों तथा आमजनों को प्रेरित करके अधिक से अधिक रक्तदान कराने का प्रयास करें। रक्तदान करने वालों की सूची अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराएं। रक्तदान करने वालों को एक साल तक आवश्यकता होने पर अनिवार्य रूप से रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव की आदर्श आचरण संहिता शीघ्र ही लागू होने वाली है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकासखण्ड स्तर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर शिविर लगाकर रोगियों की जांच और उपचार की व्यवस्था करें। इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी कराएं। बैठक में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों, खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था तथा कानून और व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button