रीवा सोलर प्लांट से एम.पी. ट्रांसको की लाइन से मऊगंज, सीधी और सिंगरौली को मिलेगी ग्रीन एनर्जी

ब्रह्मवाक्य रीवा। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 के.व्ही. की सीधी लाइन को चार्ज कर दिया है। इससे सीधी को बिजली की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त लाइन की सुविधा मिल गई है। इस लाइन से रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट बदवार से सीधी, सिंगरौली तथा मऊगंज जिलों को सोलर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जानकारी देते हुये बतया कि एम.पी. ट्रांसको ने 51.28 करोड की अनुमानित लागत से अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट रीवा के 400 के.व्ही. सब स्टेशन गुढ से 220 के.व्ही. सब स्टेशन सीधी के लिये 63 किलोमीटर डबल सर्किट लाइन तैयार कर इसे ऊर्जीकृत किया है।

उन्होने बताया कि अब रम्स सोलर पावर प्लांट से सीधी को लगभग 200 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध हो रही है। श्री तोमर ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में तैयार की गई इस लाइन के ऊर्जीकृत होने पर एम.पी. ट्रांसको के कार्मिको को बधाई दी है। सीधी की पारेषण क्षमता को मिली सुदृढ़ता – एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता ए.बी. गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सर्किट के ऊर्जीकृत होने से सीधी क्षेत्र को विद्युत पारेषण का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध हो गया है और सीधी जिले की पारेषण क्षमता को सुदढता प्रदान हुई है। अब नये जिले मऊगंज सहित सीधी और 132 के.व्ही. सबस्टेशनों सिहावल, देवसर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर बिजली उपलब्ध हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button