MP Rewa: मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम संपन्न , 45 जोड़े बंधे शादी के बंधन में, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद

ब्रह्मवाक्य रीवा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम के आयोजन की श्रृंखला में नईगढ़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन बैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान 45 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नवयुगलों पर पुष्पवर्षा कर शुभ आशिर्वाद दिया तथा सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिये जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएँ बनाई हैं जिसके लागू होने से हर बेटी खुशहाल है।

Rewa
Rewa

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पहले वरवधू को सामग्री प्रदाय की जाती थी जिसमें शिकायतें आने पर मुख्यमंत्री जी ने नवयुगल के खाते में 49 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की जो अब उनके खाते में सीधे पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब सरकार की मदद से धूमधाम से विवाह हो रहे हैं।

Rewa
Rewa

इस मौके पर डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि नईगढ़ी में 39 जनपद अन्तर्गत जोड़ों के तथा 6 नगर परिषद अन्तर्गत जोड़ों के विवाह संपन्न हो रहे हैं। यह सौभाग्य की बात है कि नवविवाहितों को आशिर्वाद देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। इस दौरान शिवपूजन शुक्ला सुरेन्द्र सिंह चंदेल, सीईओ नईगढ़ी विनोद पाण्डेय जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि स्थानीयजन तथा वरवधू व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button