राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण में रजिस्ट्रेशन करने वालों में रीवा जिला टॉप पर, जानिए क्या होगा छात्रों को फायदा

ब्रह्म वाक्य, रीवा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा छात्रों में बुनियादी ज्ञान का परीक्षण करने के लिए राज्य उपलब्धि सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में रीवा जिला सबसे टॉप पर है। प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में रीवा के छात्रों ने सबसे अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है। जिले से करीब २३ हजार से अधिक संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और कइयों की आनलाइन परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। राज्य उपलब्धि सर्वे का आयोजन आनलाइन हो रहा है। जिसमें कक्षा चार से लेकर कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्रों के पास मोबाइल पर आनलाइन सवाल भेजे जाते हैं और एक घंटे के भीतर उन्हें उत्तर देना होता है। यह सवाल छात्रों कक्षाओं के स्तर के ही होते हैं। जिसमें उनसे ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिससे यह पता चल सके कि बुनियादी शिक्षा का स्तर क्या है। छात्रों से ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, जो उनकी कक्षा के हर छात्र को जानना चाहिए। सरल सवाल होने की वजह से छात्रों में इस परीक्षा के प्रति उत्सुकता भी बनी हुई है।

दो चरणों में होगी परीक्षा 
यह परीक्षा दो चरणों में होगी। जिसमें अभी हिन्दी की परीक्षा शुरू हुई है जो आगामी नौ जून तक चलेगी। इसके बाद गणित की परीक्षा होगी जो आगामी १५ जून तक होगी। इस बीच छात्र अपने घरों से ही मोबाइल पर आनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसका परिणाम जून महीने के अंत तक जारी होने का अनुमान है। बताया गया है कि स्विप्ट चैट नाम के एप पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों से कहा गया है कि वह फोन पर ही छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के आयोजन के प्रक्रिया के बारे में बताएं ताकि छात्रों को कोई समस्या नहीं हो।

रजिस्ट्रेशन में टॉप जिले
स्टेट अचीवमेंट सर्वे में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के मामले में रीवा टॉप पर पहुंच गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की गई सूची में प्रमुख रूप से रीवा, शिवपुरी, खंडवा, अलिराजपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, दमोह, विदिशा, छतरपुर, देवास, झाबुआ, बालाघाट, शहडोल, कटनी, नीमच आदि शामिल हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चों की इस परीक्षा में इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों से रजिस्ट्रेशन काफी कम संख्या में है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button