APSU Admission: अब APSU में बीफार्मा और बीएड के कोर्स शुरू, जानें क्या है प्रवेश प्रक्रिया

ब्रह्मवाक्य डेस्क। अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा MP में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू है। जो छात्र बीफार्मा करना चाहते है उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब APSU में भी बीफार्मा का कोर्स प्रारम्भ हो गया है, जो छात्र जो अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं। वे एमपी ऑनलाइन के जरिये से आवेदन कर सकते हैं।APSU ने बैचलर आफ फार्मेसी के एडमिशन की प्रवेश की अनुमति दे दी है। विश्वविद्यालय ने पहले सत्र में बीफार्मा में 60 सीटों में प्रवेश दिया है।

अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में इस साल बीफार्मा पाठ्यक्रम विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. RN पटेल के मार्गदर्शन से शुरू हुआ है साथ ही नेशनल काउंसलिंग आफ टीचर्स एजुकेशन ने बीएड पाठ्यक्रम को भी प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की है। बीएड कोर्स के प्रोफ़ेसर सुनील तिवारी को एडमिशन का प्रमुख बनाया गया है।

12वीं पास छात्र इन कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश

-बीफार्मा
-बीबीए
-बीसीए
-बी.एससी
-बी.कॉम (आनर्स)
-बी.एससी (आनर्स)
-बीपीईएस
-बीए (आनर्स)
-बीएएलएलबी (आनर्स)

ग्रेजुएशन के बाद इन कोर्सो पर ले सकते है एडमिशन-

-एमबीए
-एम.एससी
-एम. टेक
-एम. कॉम
-एम.ए
-एमसीए
-बीएड

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button