Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचा पानी, तिवरिगवां उरैहन ग्राम में घर -घर नल कनेक्शन

ब्रह्मावाक्य रीवा। जल जीवन मिशन के तहत रीवा जिले के नईगढ़ी विकासखंड के ग्राम तिवरिगवां उरैहन में अब गांव वालों को नल से जल मिल रहा है। ग्राम पंचायत तिवरिगवां मनबोध सिंह के इस गांव में पेयजल का मुख्य स्रोत हैंडपंप था जो अप्रैल का महीना आते-आते हैंडपंपों का जल स्तर तेजी से गिरने लगता था। बरसात होने तक 3 महीने पेयजल की समस्या बहुत ज्यादा रहती थी। सिंचाई के लिए बनाए गए ट्यूबवेलों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था होती थी। लाइट न होने पर इसमें भी पानी नहीं मिलता था। जल जीवन मिशन ने इस समस्या को दूर कर दिया है।

जल जीवन मिशन से रिट्रो फिटिंग योजना के तहत लगभग 300 घरों की आबादी वाले इस गांव में टंकियों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। लोहे के स्टैंड में 5 मीटर की ऊंचाई पर 9-9 हजार लीटर की दो प्लास्टिक की पानी की टंकियां रखी गई हैं। इन्हें मोटर से भरकर सुबह-शाम जल की आपूर्ति की जा रही है। पीएचई विभाग ने गांव में 25 लाख 13 हजार की लागत से घर-घर में नल कनेक्शन दिया है। अब ग्रामवासी गर्मी में भी बिना परिश्रम के पर्याप्त पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। नल से जल मिलने से प्रसन्न रमेश, राजेश, शांति ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button