रीवा की छुहिया घाटी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 11 घायल

ब्रह्म वाक्य रीवा। रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी के समीप मड़वा मोड के पास गुरुवार की दोपहर 2 बजे बारातियों से भरी बस पलट गई। घटना की सूचना पर तत्काल गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बारातियों को बारी-बारी से बाहर निकाला। इसके बाद 20 यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया है।

जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों को भर्ती कर उपचार कर रहे है। वहीं अन्य लोगों को मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई है। गोविंदगढ़ पुलिस का कहना है कि बारातियों से भरी बस सतना के नागौद के समीप कोडर गांव से लौट कर सीधी के बघवार के पास गोढहार गांव जा रही थी। प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही सामने आई है। फिलहाल यात्रियों से हादसे के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि बस क्रमांक GJ-14X9910 दुर्घटना का शिकार हुई है। यह बस शेरे महामाया ट्रेवल्स की है। 4 मई को दोपहर 2:30 बजे मड़वा मोड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई है। दुर्घटना के समय बस में 52 यात्री सवार थे। जिसमे 11 बाराती घायल हो गए हैं।

इन यात्रियों को आई चोंट
बस हादसे में 11 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। जिसमे बाबूलाल कोल पिता मलाई कोल 60 वर्ष निवासी हिनौता थाना रामनगर जिला सतना, समय लाल कोल पिता बाबूलाल कोल 32 वर्ष हिनौता थाना रामनगर जिला सतना, नन्हे कोल पिता कल्लू कोल 24 वर्ष निवासी सूर्य नगर थाना पापौध जिला शहडोल, गोविंद कोल पिता भैयालाल कोल 65 वर्ष निवासी घर तलाई थाना बरही जिला कटनी, अजय रावत पिता भैया लाल रावत 21 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना को चोंट आई है।

इसी तरह आंचल रावत पिता लालमन रावत 16 वर्ष निवासी बेल करानी रामपुर नैकिन जिला सीधी, राजन रावत पिता गीता रावत 25 वर्ष निवासी बघवार जिला सीधी, लक्ष्मण रावत पिता बिंदर रावत 48 वर्ष निवासी लहरा थाना देवलौद जिला शहडोल,अंकिता रावत पिता संजय रावत 12 वर्ष निवासी भगवान थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, शालिक ग्राम कोल पिता गिरवर कोल 22 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना ब्यौहारी जिला शहडोल, अशोक कोल पिता गिरधारी कोल 33 वर्ष निवासी नौगांव थाना रामनगर जिला सतना घायल है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button